जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण सभा ने किया बैठक का आयोजन, भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर प्रतिभावान व्यक्तित्व और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया जाएगा सम्मानित -इंद्र शर्मा
नूरपुर – स्वर्ण राणा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा ।तहसील ब्राह्मण सभा नूरपुर पिछले 42 वर्षों से हर वर्ष विभिन्न गतिविधियों का संचालन करती आई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में सभा के विनय गली स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिनांक 09 मई को आयोजित होने वाली शोभा यात्रा व 10 मई को आयोजित होने वाले परशुराम जन्मोत्सव के हवन-यज्ञ और प्रतिभा सम्मान समारोह के विषय पर जानकारी सांझा की गई।
बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान इंद्र शर्मा द्वारा की गई। सभा के महासचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर ब्राह्मण समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और प्रतिभावान व्यक्तित्व को सम्मानित करने की योजना है।
इसके साथ ही कुछ ऐसे संगठन जोकि समाज सेवा में समर्पित हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगामी कार्यक्रम की संपूर्ण योजना सबके सामने रखी, जिसे सबने सहर्ष स्वीकार किया। इस बैठक में सभा की कार्यकारिणी के लगभग सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।