धर्मशाला हॉस्पिटल में बढ़ाया स्टाफ, मरीजों को करवाया जाएगा व्यायाम, खाने की गुणवत्ता के लिए बनाई कमेटी

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जस्वाल

क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में दो दिन पूर्व ही बतौर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक तैनात हुए डा. राजेश गुलेरी अस्पताल के कोविड वार्ड की व्यवस्थाएं सुधारने के जुट गए हैं। पहले ही दिन उन्होंने कोविड अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 150 से बढ़ाकर 175 कर दी थी। अब अस्पताल में डाक्टरों समेत स्पॉट स्टाफ भी बढ़ोतरी भी की है। कोविड अस्पताल धर्मशाला में फील्ड से छह अतिरिक्त डाक्टर तैनात किए हैं।

इसके अलावा आउटसोर्स पर 20 नर्सें बुलाई गईं हैं। नर्सिंग स्टाफ को वन मंत्री राकेश पठानिया के वीवीएम नर्सिंग संस्थान से बुलाया गया है। इसमें अभी तक 6 नर्सों ने ज्वाइंनिंग भी दे दी है, जबकि शेष शुक्रवार तक अपनी तैनाती देंगी। वार्ड में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आउटसोर्स पर ही 10 वार्ड ब्यायज, 10 सफाई कर्मचारी और 10 ही सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि अभी कोरोना को लेकर जिला में हालत खराब हैं, ऐसे में मुख्य फोक्स कोविड अस्पताल की दशा सुविधाने की ओर है। कोविड वार्ड में मरीजों से सही व्यवस्था सुविधाएं मिलें, इसके लिए फील्ड से डाक्टर और आउटसोर्स पर स्पॉटिंग स्टाफ बुलाया गया है।

खाने की जांच को बनाई कमेटी

अस्पताल में कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने को लेकर पिछले कुछ समय से शिकायतें आ रहीं थीं। इसके लिए एमएस ने निगरानी कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हर रोज खाने की गुणवत्ता की जांच करने के बाद ही मरीजों को खाना भेज रही है। मरीजों को दिए जा रहे खाने की फोटो और वीडियो पर ली ला रही है। इसके अलावा खाने गर्म ही मरीजों के लिए पहुंचे, इसके लिए विशेष फूड ट्राॅलियां मंगवाई गईं हैं। इन ट्रॉलियों से खाना लंबे समय से गर्म रहता है।

मरीजों को सीखाया जाएगा योग

अस्पताल में भर्ती मरीजों को दवाई के साथ साथ व्यायाम भी करवाया जाएगा। इसके लिए अस्पताल के वार्ड में पांच एलईडी लगाईं जा रहीं हैं। इन एलईडी में योग एवं व्यायाम के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे और मरीजों को योग करवाया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों को अपने तीमारदारों से ऑनलाइन बात करवाने की भी व्यवस्था की जा रही है।

कोविड वार्ड स्टाफ को दी जाएगी वॉकी टॉकी सुविधा

कोविड वार्ड में डयूटी के लिए जाने वाले कर्मचारी डयूटी खत्म होने तक बाहर नहीं आ पाते हैं। ऐसे में कई बार नेटवर्क के दिक्कत के कारण बातचीत नहीं हो पाती। इसलिए कोविड वार्ड में स्टाफ के लिए वॉकी टॉकी की भी व्यवस्था की जा रही है।

मरीजों का न हो परेशानी, हो रहे हर प्रयास

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला डा. राजेश गुलेरी ने कहा काेविड अस्पताल धर्मशाला में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कुछ निर्णय लिए गए हैं। चिकित्सकों सहित नर्सिंग स्टाफ को भी बढ़ाया गया है। कहीं पर भी काेविड के संक्रमितों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...