काँगड़ा – राजीव जस्वाल
प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से कांगड़ा नगर परिषद मैदान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन वीरवार को दो मुकाबले हुए। इसमें धर्मशाला ने देहरी तो शाहपुर ने राजपुरा कॉलेज को हराया। पहला मैच धर्मशाला कॉलेज और देहरी कॉलेज के बीच खेला गया।
धर्मशाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आयुष ने 24 गेंद में 33 और सक्षम ने 31 गेंद में ताबड़तोड़ 73 रन की पारी खेली। अंत के ओवर में श्लोक ने 14 गेंद में 22 और अनुष ने 30 गेंद में 44 रन की तेजतर्रार पारी खेल कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 240 पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय देहरी की टीम 17 ओवरों में 134 बनाकर ऑलआउट हो गई।
दूसरा मैच शाहपुर महाविद्यालय और जीजीडीएसडी महाविद्यालय राजपुरा के बीच खेला गया। शाहपुर की तरफ से कमल ने 46 गेंद में ताबड़तोड़ 87 की पारी खेली। इसके अतिरिक्त स्पर्श ने 18 गेंद में 41 और रजनीश ने 10 गेंद में 18 रन का योगदान दिया और टीम का कुल स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 225 रन रहा। राजपुरा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी।