धर्मशाला, 5 जुलाई -राजीव जस्वाल
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आज इन्डोर स्टेडियम में प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक प्रेम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि इसमें जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं ने भाग लिया जिसमें हिमाचल व भारत के समस्त खिलाड़ी, जो आगामी टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने जा रहे हैं, के नैतिकता व जनसहभागिता के द्वारा उनका हौंसला बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आगामी दिनों में फुटवॉल अकेडमी कांगड़ा व शाहपुर तथा बैडमिन्टन अकेडमी ज्वालाजी में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।