धर्मशाला, राजीव जस्वाल
क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला के एमएस डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि अस्पताल में अॉक्सीजन सिलिंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सत्तर से अस्सी अॉक्सीजन के अतिरिक्त सिलिंडर की मांग की गई है यह भी जल्द उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने बताया धर्मशाला अस्पताल में अॉक्सीजन सिलिंडर कम होने की बात की जा रही थी, लेकिन एेसा नहीं है। यहां पर अॉक्सीजन सिलिंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिस भी मरीज को अॉक्सीजन ज्यादा जरूरत है उसे अॉक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला में 240 बी टाइप के बड़े सिलिंडर व सौ छोटे मिलाकर कुल 340 सिलिंडर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त लिक्विड अॉक्सीजन प्लांट भी संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत यहां 158 बेड को डायरेक्ट सप्लाई दी जा रही है। जिस भी मरीज को अॉक्सीजन की जरूरत है उसे अॉक्सीजन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। अस्पताल में कोविड मरीजों के बेड भी बढ़ाए गए हैं।