रैत/शाहपुर, नितीश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीबीए और बीसीए के प्रवक्ताओ के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “इम्पावरमेंट फॉर हाई परफॉरमेंस एंड एक्सीलेंस” का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का आरम्भ दीपप्रजवलन से किया गया l इस प्रोग्राम के स्रोतवक्ता महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक डा.बीएस पठानिया जी रहे l पहले सत्र का आरम्भ बीबीए के विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने स्रोतवक्ता डा.बीएस पठानिया का स्वागत करते हुए किया l
बीबीए विभाग से सहायक प्रो. मुकेश शर्मा ने नेशनल एजुकेशन पालिसी , सहायक प्रो. वितिका महाजन ने एकाउंटिंग फॉर प्रोफेशनल्स, सहायक प्रो. रजनीश ने क्लाउड मार्केटिंग, सहायक प्रो. कुसुम पठानिया ने इंडियन कोंट्राक्ट एक्ट, सहायक प्रो. कार्तिक सूद ने कैपिटल स्ट्रक्चर के विषय पर चर्चा की l
दूसरे सत्र का आरम्भ बीसीए के विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्रो. राजेश राणा ने किया l सहायक प्रो. राजेश राणा ने जावा अनल्लेश, सहायक प्रो. शिल्पा शर्मा ने बिग डाटा, सहायक प्रो. शरद ने आई.ओ.टी., सहायक प्रो. रंजन ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, सहायक प्रो.ओम परकाश ने रोबोटिक्स, सहायक प्रो. अतुल ने वैदिक मैथ्स एवं सहायक प्रो. अश्वनी ने मैथ्स कैलकुलेशन के विषय पर चर्चा की l
कार्यक्रम के अंत में डा.बीएस पठानिया जी ने सभी अध्यापकवर्ग का धन्यावाद किया एवं सभी को प्रोत्साहित भी किया l इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक डा.बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य डा.बीएस बाघ, विभागाध्यक्ष, सभी अध्यापकवर्ग उपस्थित रहे l