शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में रोड़ सेफ्टी क्लब के द्वारा एक अतिथि संभाषण करवाया गयाl कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब के अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यलाय प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया ने कि।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन बालाजी हस्पताल कांगड़ा के न्युरोसर्जन डॉ प्रवीण ठाकुर रहे उन्होंने कॉलेज छात्रों को रोड सेफ्टी और हैड इंजरी के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की अपील की।
उन्होंने हैड इंजरी के बारे में बताते हुए कहा कि डॉक्टर सिर की चोट का परीक्षण करने वाले तरीकों में से सबसे पहले ग्लासगो कोमा स्केल (जीसीएस) का इस्तेमाल करते हैं। जीसीएस आपकी मानसिक स्थिति का परीक्षण करता है। जीसीएस स्कोर ज्यादा है तो आपकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
डॉक्टर को आपकी चोट को अच्छी तरह से जांचना होगा। चोट किस तरह लगी, अगर आपको ये पता नहीं है तो डॉक्टर के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है। यदि संभव है, तो आपको अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को लाना चाहिए जिसने दुर्घटना देखी हो।
प्रधानाचार्य डा.प्रवीण शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया ।उन्होंने बच्चों को कहा कि जो सूचना आज डॉ द्वारा दी गई उसे आगे चलकर लोगों तक पहुंचाएं l
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बी.एस.पठानिया, प्राचार्य डा.प्रवीण शर्मा, सभी अध्यापकवर्ग उपस्थित रहे l