रैत- नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में शिक्षक दिवस बड़ी धूम -धाम से मनाया गयाI जिसमें प्रशिक्षु अध्यापकों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लियाI कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर सरस्वती बंदना से किया गया वहीँ बच्चों ने अध्यापकों के लिए कई एक्टिविटी रखीI
इसके बाद राधाकृष्णन सदन की केप्टन कोमल ने डा राधाकृष्णन की जीवनी के बारे में प्रकाश डालाI वहीँ प्राचार्य डा बीएस बाघ ने बच्चों को अध्यापक दिवस के बारे में और प्रचीन शिक्षण के बारे में तथा गुरु महिमा के बारे में बतायाI
वहीँ कार्यकारी निदेशक डा. बीएस पठानिया ने कहा कि एक शिक्षक देश में शिक्षा प्रणाली को समृद्ध करने और उसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरतंर बिना थकावट के कार्य करता है। जहां हमारे माता-पिता हमें जन्म देते हैं, वहीं शिक्षक स्कूल में पढ़ाई के साथ हमें सही और गलत का फर्क बता कर हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। साथ ही शिक्षक सही मार्ग दर्शन के साथ हमारे भविष्य को उज्जवल बनाते हैं। इसलिए हमारे देश में कहा जाता है कि शिक्षकों का स्थान हमारे माता-पिता से भी ऊपर होता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। एक बच्चे के रुप में, जब हमें प्रेरणा और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है, जिसे हम निश्चित रुप से अपने अध्यापकों से प्राप्त करते हैं। वे हमें जीवन में किसी भी बुरी स्थिति से ज्ञान और धैर्य से माध्यम से बाहर निकलना सिखाते हैं। प्रिय शिक्षकों, हम सभी इस ज्ञान के लिए हमेशा आपके आभारी रहेगेंI
अंत में शिक्षकों द्वारा शपथ भी ली गई । इस मोके पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ,प्राचार्य डा बीएस बाघ ,शैक्षणिक अधिष्ठता डा प्रवीण कुमार , एचओडी सुमित शर्मा सहित समस्त सटाफ उपस्थित रहा I