रैत, नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीबीए एवं बीसीए छात्र –छात्राओं के लिए “डिजिटल मार्केटिंग: इमर्जिंग प्लेटफार्म ऑफ़ ओप्पोरचुनिटिस” विषय पर मंथन क्लब ऑफ़ बीबीए डिपार्टमेंट की ओर से वेबिनार करवाया गया l इस वेबिनार के मुख्य स्रोत्र वक्ता रजनीश कुमार (सहायक प्रो. द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय) जी थे l
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती माता के पूजन एवं दीपप्रज्वलन से किया गया l विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए कहा कि डिजिटल मार्केटिंग का दायरा बहुत बड़ा है. यहां छात्र – छात्राएं विभिन्न पदों पर नौकरी पा सकते हैं: डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर आदि l स्रोत्र वक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग से उत्पादक अपने ग्राहक तक पहुंचने के साथ ही साथ उनकी गतिविधियों, उनकी आवश्यकताओं पर भी दृष्टी रख सकता है।
ग्राहकों का रुझान किस तरफ है, ग्राहक क्या चाह रहा है, इन सभी पर विवेचना डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा की जा सकती है। सरल भाषा में कहें तो डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन निर्देशक जी.एस. पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा.बी.एस.बाघ, विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सभी अध्यापक वर्ग में वितिका महाजन, शिल्पा शर्मा, कुसुम पठानिया, कार्तिक, रंजन, अतुल, ओम एवं सभी छात्र – छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में बीसीए के छात्र सागर ने सभी का धन्यवाद किया l