रैत, अंशुल दिक्षित
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में महाविद्यालय के संजीवनी क्लब के द्वारा 27 दिनों के योग शिविर का समापन विश्व योग दिवस 21 जून को होगा । पिछले 26 दिनों में देश के विभिन्न -विभिन्न हिस्सों से योग गुरु और योग का लाभ उठाने के लिए लोग जुड़े हुए हैं इस आन लाइन योग शिविर का मुख्य उदेश्य स्फूर्ति,एकाग्रता और कोरोना के अंत के लिए योग अपनाओ रहा ।
इसमें लोगों ने करो योग रहो निरोग के नारे के साथ अपने आप को योग शिविर से जोड़े रखा । यह कार्यक्रम 26 मई बुधपूर्णिमा को शुरू हुआ था अब 21 जून को इसका समपन्न अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा । इस पावन अबसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।
जानकारी देते द्रोणाचार्य के संजीवनी क्लब, प्रबंधन निदेशक जी एस पठानिया कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया प्राचार्य डॉ बीएस बाघ शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि इस दिन को पूरा विश्व योग दिवस मनाएगा अतः इस अवसर का आम जन मानस भी दिए गए इस जूम लिंक https://us02web.zoom.us/j/87562357504?pwd=Kyt2MCs5YUtaQlFNSkwzcXdCRjBGQT09
से जुड़ कर योग का लाभ उठाएं।