शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में वुमेन सेल एवं रेड रिब्बन क्लब की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर अतिथि संभाषण का अयोजन करवाया गया। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 का थीम ‘ऐलीवेटिंग गर्ल्स वोइसेस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट” रहा।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि अशोक कुमार शर्मा (डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम ऑफिसर वोमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट काँगड़ा एंड धर्मशाला) एवं रीता करकी (नयूट्रीशन एडवाइजर) रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने “हीमोग्लोबिन डेफिशियेंसी इन वोमेन” के विषय पर सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
रीता करकी के बोल
रीता करकी ने कहा कि जिन लोगों में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, उसे एनीमिया की बीमारी होती है महिलाएं अक्सर एनीमिया की शिकार हो जाती है। इस लिए उन्हें ड्राई फ्रूट, डार्क ग्रीन पत्तीदार सब्जियां जैसे पालक, केले, किशमिश, खुबानी, मटर, फूलगोभी, चकोतरा, संतरा, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, अनार आदि फ्रूट का सेवन करना चाहिये।
अशोक कुमार शर्मा के बोल
अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि देश की बेटियों को सशक्त बनाने की जरुरत है तभी बालिकाओं व महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से उन्हें बचाया जा सकता है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक बी. एस. पठानिया, प्रधानाचार्य डा. प्रवीण शर्मा, एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे ।