काँगड़ा, राजीब जसवाल
कुछ करने का जज्वा हो तो समय खुद सहायक हो जाता है ऐसे ही अपने समय का सही सदुपयोग करते हुए द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहायक आचार्य डॉ अश्वनी कुमार ने इंटरनेशनल बेस्ट पेपर अवार्ड का ख़िताव पाया है उंन्होने इंटरनेशनल जर्नल ऑफ अडवांस्ड रिसर्च इन साइंस कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी में पेपर प्रकाशित किया है ।डॉ अश्वनी अब तक 35 इंटरनेशनल पेपर्स और शोध प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुके हैं उनके इस मेहनत से उनके गांव रिहलपुरा में भी हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।
डॉ अश्वनी ने बताया कि इस सब का श्रेय वह अपने परिबार और अपने महाविद्यालय से मिलने बाली प्रेरणा को देते है जिससे वो आगे बढे हैं उंन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी वह नए नए शोध करते रहेंगे ।