रैत-नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया (‘टीचर्स ऐट द हार्ट ऑफ एजुकेशन रिकवरी’ कार्यक्रम में डा प्रवीण कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की वहीँ महाविद्यालय कार्यकारी निदेशक डा. बीएस पठानिया ने गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शिरकत की वहीँ मुख्यातिथि ने कहा कि शिक्षक उन्हें ही बनना चाहिए जिनका दिमाग देश में सर्वश्रेष्ठ और प्रखर हो। वो कहते थे कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह होता है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।
वहीँ एचओडी बीबीए मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक के लिए मूल्य और अपने कर्तब्य का ईमानदारी से पालन आना चाहिए I वहीँ एचओडी बीसीए राजेश राणा ,एचओडी एमएड डा पूनम देवी ने भी अपने बहमूलय बिचार रखे I अंत में एचओडी बीएड सुमित शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया I
इस मोके पर प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ,शैक्षिक अधिष्ठाता डा प्रवीण कुमार शर्मा ,एचओडी बीएड सुमित शर्मा,एचओडी बीबीए मुकेश कुमार,एचओडी बीसीए राजेश राणा ,एचओडी एमएड डा पूनम देवी, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा I