दो साल के भीतर निकली लंज महाविद्यालय भवन की सीलिंग, वारिश में छत से टपकता है पानी

--Advertisement--

ठेकेदार के निर्माण कार्य पर उठे सवाल,बोले घटिया क्वालिटी की सामग्री का हुआ प्रयोग, सीलिंग गिरने से से हो सकता है बड़ा हादसा।

लंज/शाहपुर – अमित शर्मा

राजकीय महाविद्यालय लंज के भवन के लोकार्पण हुए अभी दो साल भी नहीं हुए कि ठेकेदार की पोल खुलकर सामने आ गई है। भवन के अंदर की हालत देखकर प्रतीत होता है या तो ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग किया गया है या तो लापरवाही के चलते सरकारी खजाने को चपत लगाई गई है।

आपको बता दें कि कॉलेज की छत में की गई सीलिंग दो साल में गिरने शुरू हो गई है या यूं कहें कि छत के कई हिस्सों से सीलिंग लगभग गिर चुकी है। हालांकि भवन की तीसरी मंजिल पर बने हॉल में हादसे के डर से बच्चों का आना जाना निषेध कर रखा है।

हॉल में बच्चे बैठने से भी कतराते है क्योंकि सीलिंग गिरने से हादसा हो सकता है।पिछले कल चंगर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने लंज महाविद्यालय का दौरा किया। महाविद्यालय की छत में ठेकेदार द्वारा सीलिंग के हाल देखकर सभी के होश उड़ गए। उंन्होने बताया कि वारिश में महाविद्यालय के तीसरी मंजिल में कोई बैठ नहीं सकता। लाइब्रेरी में पानी टपकता है तो नीचे बाल्टी रखनी पड़ती है।

वहीं समिति के मेंबरों में से जन्म सिंह गुलरिया, विनोद चौधरी, बीडीसी प्रीतम सिंह, सिंटू भारद्वाज, दविंदर सिंह, सोमी शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, सुरिंदर सिंह, राकेश राणा आदि ने प्रशासन को चेताया कि समय रहते इसकी हालत को सुधारा जाए क्योंकि यह पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य का सवाल है। वही छात्रों का कहना है अगर प्रशाशन इस बात अनसुनी करता है तो आने वाले समय में कॉलेज में हड़ताल करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।

2 वर्ष के भीतर ही छत की सीलिंग गिरने शुरू:जनम सिंह गुलेरिया

चंगर सेवा समिति के अध्यक्ष जन्म सिंह गुलेरिया ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही से कार्य किया गया है।जिसके चलते मात्र 2 वर्ष के भीतर सारी सीलिंग गिर गई। शौचालयों की छत से भी सारी सीलिंग निकल गई है। इससे सरकारी खजाने को चपत लगी है। विभाग को चाहिए कि इस मामले में हस्तक्षेप करके ठेकेदार द्वारा छत की सीलिंग को ठीक करवाया जाए।

वारिश में महाविद्यालय की छत से टपकता है पानी:रेखा

अपर लंज प्रधान रेखा देवी के बताया कि महाविद्यालय की छत से पानी टपकता है। लाइब्रेरी में वारिश के दौरान बच्चे बैठ नहीं सकते। महाविद्यालय की छत निरीक्षण कर इसे विभाग दुरुस्त करें। ताकि बच्चों को बैठने की बेहतर सुविधा मिल सके।

संजय शर्मा प्राचार्य लंज कॉलेज के बोल

इस बारे में लंज महाविद्यालय के प्राचार्य संजय शर्मा ने बताया कि 5 वर्ष के लिए कॉलेज की बिल्डिंग की देखरेख का जिम्मा पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट का है। जिसको हमने लेटर के माध्यम से अवगत करवाया था कुछ दिन पहले कांगड़ा से टीम आई थी। और उन्होंने जल्द इस गिर रही हॉल की छत को रिपेयर करने की हामी भरी है।

सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग लंज के बोल

इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुराग कौंडल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि निकली हुई सीलिंग का निरीक्षण किया गया है। जिसकी मुरम्मत का कार्य ठेकेदार द्वारा जल्द ही करवा दिया जाएगा।

उप मुख्य सचेतक व विधायक केवल सिंह पठानिया के बोल

इस बारे में उप मुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि भाजपा के जाने के समय जल्द बाजी में कार्य किया गया है कार्य मे हुई अनियमिताओं के परिणाम सबके सामने हैं। उंन्होने बताया कि जिस ठेकेदार ने काम किया है उसी से ठीक करवाने के आदेश विभाग के अधिकारियों को दिए जाएंगे। विकास कार्यों में अनियमितताएं सहन नहीं कि जाएंगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...