दो वर्षीय डिप्लोमा फार्मेसी के लिए आवेदन आमंत्रित
जोगिंदर नगर, 14 जून – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा फार्मेसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक 15 जून से 6 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
इस बारे जानकारी देते हुए आईटीआई जोगिंदर नगर की प्रधानाचार्य ने बताया कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रम वर्ष 2024 – 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक 15 जून से 6 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
इसके उपरांत आवेदकों द्वारा संस्थानों का चयन या विकल्प 9 जुलाई से 16 जुलाई तक भरा जाना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का अवलोकन या अध्ययन करने के लिए विवरण पुस्तिका (प्रोस्पेक्ट्स) के अध्याय चार को पढ़ें।
विवरण पुस्तिका हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hptechboard.com पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले विवरण पुस्तिका के साथ कॉउंसलिंग शेड्यूल को भी ध्यान से पढ़ें। साथ ही उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों या आईटीआई में स्थापित सुविधा केंद्रों से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-8025 जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चालू रहेगा।