व्यूरो, रिपोर्ट
बिहार में वैशाली जिला के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार को एचडीएफसी बैंक से करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने जरुआ मोहल्ला स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को हथियार का भय दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया और बैंक से करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर दी है।