बिलासपुर – सुभाष चंदेल
उप मंडल सवारघाट ग्राम पंचायत री के अंतर्गत पडते प्राचीन ज्वाला देवी मंदिर जाला देवी में हर साल की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय सायर मेला शुरु हो गया। बताते चलें कि जाला देवी गांव में प्राचीन ज्वाला देवी का मंदिर चिरकाल से स्थापित है और हर वर्ष यहां पर सायर के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय मेला लगता है।
मेला कमेटी ने बताया कि इस मेले को लेकर सारी तैयारीयां पुर्ण कर ली है। बताते चले कि इस मेले मे हिमाचल के आलावा हरियाणा पंजाब दिल्ली आदि राज्यों से हजारों श्रदालु मां के दरवार में अपनी हाजरी लगाकर माँ ज्ञका आशीर्वाद पराप्त करते है और मेले में विभिन्न परकार के स्टाल और दुकाने मेले में लगती है और मेले में लगे झूले मेले को चार चांद लगाते है, मेले में लोग जमकर खरीददारी करते है।