चम्बा, भूषण गुरुंग
एसआर जम्वाल, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी चंबा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शनिवार व रविवार को एचआरटीसी के सभी लोकल रूट बंद रहेंगे। वहीं निजी बस संचालक भी विभिन्न क्षेत्रों में इक्का दुक्का रूटों पर ही बसें चलाएंगे। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार ने शनिवार को भी कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, निगम प्रबंधन का कहना है कि यदि किसी रूट पर बस सेवा चलाने की मांग की जाती है तथा उस रूट पर सवारियां तय क्षमता के अनुसार पूरी होती हैं तो बस उपलब्ध करवा दी जाएगी।
शनिवार व रविवार को खाद्य वस्तुओं के अलावा सब्जी, मेडिकल शॉप व ढाबों के अलावा अन्य बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। बाजार व कार्यालय न खुलने की एवज में बसों में सवारियां भी नहीं मिल रही हैं, लिहाजा पथ परिवहन निगम चंबा ने भी सप्ताह में दो दिन लोकल बस सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है।
वहीं अंतरराज्यीय व जिलों के भीतर चलने वाले बसें पहले की तरह निर्धारित रूट पर चलती रहेंगी। रविवार को तो पहले से ही ज्यादातर रूटों पर निजी बसें बंद रहती हैं, लेकिन अब फाइव डे वीक के बद शनिवार को भी निजी बस ऑपरेटर बसें नहीं चला रहे हैं। चंबा-देहरादून के बाद अब चंबा- दिल्ली-चंडीगढ़ की साधारण बस सेवा भी बंद हैं।
घाटे में चल रहे चंबा देहरादून रूट को एचआरटीसी ने पहले ही बंद कर दिया था, लेकिन दो दिन से चंबा से दिल्ली के बीच चलने वाली साधारण बस सेवा को भी अब बंद कर दिया गया है। दिल्ली व अन्य राज्यों में कर्फ्यू के चलते इस रूट पर भी सवारियां नहीं मिल रही हैं। उधर, चंबा से दिल्ली के बीच चलने वाले लग्जरी डीलक्स बस अभी अपने निर्धारित रूट पर दौड़ रही है। सोमवार से शुक्रवार तक सभी रूटों पर चलेंगी बसें
सोमवार से शुक्रवार तक जिले के सभी लोकल रूटों पर पहले की तरह बसें चलती रहेंगी। इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। 50 फीसद सवारियों को ही बसों में बिठाया जाएगा। मास्क के बिना व जुकाम, बुखार से पीड़ित व्यक्ति को बस में बैठने की मनाही होगी।
शनिवार व रविवार को लोकल रूटों पर परिवहन निगम बसें बंद रखेगा। वहीं जिला व अन्य राज्यों की बस सेवाएं इन दिनों में भी जारी रहेगी। सोमवार से शुक्रवार तक 50 फीसद क्षमता के साथ पहले की तरह निर्धारित रूट पर सभी बसें चलेंगी।