देहरा, शीतल शर्मा
देहरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल एक बार फिर उफान पर है। दरसल कल एक पत्रकार वार्ता में विधायक होशियार सिंह से जब पूछा गया कि वह अपना विपक्ष किसको मानते है, तो उन्होंने जबाब दिया कि वह भाजपा को अपना विपक्ष मानते है तथा उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देहरा में कुच्छ नही कर रहे है।
विधायक होशियार द्वारा भाजपा के विरोध पर अब भाजपा देहरा के युवा नेता डॉ सुकृत सागर ने करारा जबाब देते हुए कहा है कि विधायक जिस थाली में खा रहे है उसी में छेद कर रहे है। विधायक ने चार साल भाजपा सरकार से खूब व्यक्तिगत लाभ लिए। अपनी निजी ज़मीन पर करोड़ो के डंगे लगबा लिए , निजी फायदे के लिए वन विभाग की भूमि पर सड़क वनबा ली, बी बी एम बी व बन विभाग की भूमि पर कब्जे कर लिए इसके अलाबा और भी बहुत से व्यक्तिगत फायदे लिए।
अब इतना लाभ लेने के बाद इनको भाजपा अपना विपक्ष नज़र आ रही है, तो यह इनके मौकापरस्त व स्वार्थीपन को दर्शाता है। विधायक द्वारा यह कहना कि मेरे दोनों पार्टियों से अच्छे सम्वन्ध है, मैं भाजपा व कोंग्रेस दोनों पार्टियों के साथ बैठता हूँ। पर डॉ सुकृत ने कहा कि विधायक अपने स्वार्थ के लिए दो नावों पर सवार है, लेकिन मैं विधायक को बताना चाहता हूँ, कि दो नावों पर सवार व्यक्ति हमेशा डूबता ही है.
डॉ सुकृत ने कहा कि विधायक बताए कि पिछले चार साल में वह देहरा के लिए कौन सा नया प्रोजेक्ट ले कर आए। जिसका काम अभी चल रहा हो। इस समय विधायक जिन भी कामों का श्रेय ले रहे है। उसमें अधिकतर काम हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रविंदर रवि ने स्वीकृत करबाए है.
विधायक को श्रेय लेने की इतनी तीव्र इच्छा है कि वह पुराने भवनों के जीर्णोद्धार का भी उद्धघाटन कर रहे है.डॉ सुकृत सागर ने कहा कि वह राजनीति में सब कुच्छ बर्दाश्त कर सकते है लेकिन कोई उनकी पार्टी के खिलाफ बोलेगा फिर चाहे वह विधायक ही क्यों न हो वर्दाश्त नही किया जाएगा.