प्रागपुर, आशीष कुमार
आज भाजपा जिला देहरा आईटी विभाग की बैठक विश्राम गृह प्रागपुर में हुई। जिसमें विशेष रुप से आईटी विभाग हिमाचल प्रदेश के सह संयोजक अनिल डडवाल व देहरा के मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह आईटी विभाग जिला देहरा के संयोजक अमन डोगरा , जसवां प्रागपुर आईटी विभाग के संयोजक राजेश शर्मा मंडल ज्वालामुखी आईटी विभाग के संयोजक सुशील राणा जसवां प्रागपुर आईटी के सह संयोजक करन शर्मा व प्रागपुर से आईटी के सदस्य विपन मेहता व देहरा मंडल आईटी विभाग के सदस्य विकास जी उपस्थित रहे ।
इस बैठक में आईटी विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की गई व आने वाले समय के लिए आईटी विभाग द्वारा किए जाने कार्य की रणनीति बनाई गई।