देहरा: दयाल नैहरनपुखर में स्लेटपोश मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबा बीपीएल परिवार

--Advertisement--

Image

नैहरनपुखर- आशीष कुमार

दयाल नैहरनपुखर के बार्ड नंबर एक मे बीपीएल परिवार से ताल्लुक़ रखने बाले मेहर चंद पुत्र धनी राम के स्लेटपोश मकान की एक दीवार गिर गई। घटना शुक्रवार सुबह उस वक्त हुई जब मैहर चंद के दो लडके व उसकी पत्नी गहरी नींद मे सोए हुए थे। उनकी चीखें सुनकर स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची बीडीसी दयाल रजनां धीमान पचायत प्रधान ममता देबी ब उप प्रधान अजय कुमार ने नुकसान का जायजा लेते हुए इसके बारे हल्का पटवारी व विभागीय प्रशासन को बताया, वहीं बीडीसी रंजना धीमान ने डीसी कांगड़ा सीएम से तुरंत पीडित परिवार की नाजुक स्थित को देखते हुए आर्थिक मुआबजे की मांग उठाई है।

पीडि़त मेहर चंद ने बताया कि रहने के लिए हमारे पास और कही मकान नहीं है घर का इक_ा किया गया ज्यादातर सामान मलबे में दब चुका है। पीडि़त मेहर चंद ने डीसी कागड़ा व सीएम से मांग की है कि तुरंत स्थिति का जायजा लेते हुए आर्थिक मुआवजा दिया जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related