देहरा, शीतल शर्मा
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर की चौकी रानीताल के तहत गढ़ नौशहरा में एक व्यक्ति को शराब ले जाते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में व्यक्ति देसी शराब संतरा मार्का की 7 बोतलें बोरी में डालकर लेकर जा रहा था। पुलिस टीम जब नियमित गश्त के दौरान कहां से गुजरी तो उस व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से उक्त शराब की बोतलें बरामद की गई। थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस में उक्त व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पकड़ी गई शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।