देश प्रदेश के सैनिकों, वेटरन्स व उनके परिवार रिस्तेदार के साथ मारपीट करना और एफआईआर दर्ज न करना चिंता का विषय

--Advertisement--

बिलासपुर 23 हिमाचल – सुभाष चंदेल

प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता से अपने वक्तव्य में बताया कि हमारी वर्चुअल मीटिंग मंडी के जिला महासचिव वैटरन कैप्टन हेतराम से हुई और महासचिव वैटरन हेतराम ने बताया की हमारी जिला मंडी की लीग द्वारा वैटरन सैनिक हवलदार नेतर सिंह को क्रेशर वालों ने कमरे में बंद करके कुर्सी से बांध कर तीन भाईयों ने बुरी तरह पीटा। यहां तक लहुलुहान कर दिया।

ये कहावत स्टीक बैठती है कि “जाको रखे साईंया-मार सके न कोये”। पिटाई किये हवलदार लहुलुहान हो चुके तो कुदरती उसका बड़ा भाई सुबेदार कश्मीर सिंह और इनके 4 बेटे सेना में सर्विस कर रहे हैं। सुबेदार कश्मीर सिंह उस जगह वहां क्रेशर से गुजर रहा था, तो उसने देखा की मेरे भाई की गाड़ी यहां खड़ी है और उसे कुछ शोर भी सुनाई दिया, तो देखा कि उसके भाई को तीन भाई पीट रहे थे और लहुलुहान कर दिया हैं।

उन्होंने उसे छुड़वाया और पुलिस चौकी एफआईआर दर्ज करने के लिए लेकर गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और कहा कि जब तक दुसरी पार्टी आती नहीं और उनका मैडीकल नहीं होता, तब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी।

इस प्रसंग से देश प्रदेश में पुलिस पर सवालिया निशान प्रश्नचिन्ह उठना लाजिमी है। कानून का उल्लंघन और कानून का रखवाला जिस पर पुरा समाज भरोसा करता है, उनको वर्दी की भी शर्म नहीं की वे रक्षक होकर भक्षक क्यों बन जा रहे हैं।

प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि वैस्ट बंगाल, महाराष्ट्र या राजस्थान दिल्ली शिमला गुड़िया कांड जघन्य कांड होने पर भी पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज करती। जब कोई दबाव बनता है तब एफआईआर दर्ज होती है। मंडी 16 अगस्त 2024 की घटनाक्रम होने पर 21 अगस्त को एफआईआर दर्ज होती है। पुलिस विभाग क्यों ऐसा कर रहा है, समझ नहीं आता।

पुलिस की बहुत किरकिरी होती है, परन्तु फिर भी वर्दी की लाज नहीं रखते, बड़े शर्म और आफ़सोस की बात है कि रक्षक भक्षक क्यों बन रहे? उनके भी परिवार रिस्तेदार सहित सारा समाज है, जो पुलिस वाले ऐसा करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होने की मांग करते हैं।

वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने पुरे प्रदेश के वेटरन्स सैनिकों से बिनम्र अपील की है कि जहां कहीं सैनिकों उनके परिवार रिस्तेदार से ऐसी कोई अप्रिय घटनाक्रम होती है तो सब मिलकर इसका विरोध करें। अपनी एकता का परिचय दें, अपने सैनिक परिवार की सहायता और सहयोग करें।

आज मंडी में नहीं और भी कई घटनायें हो चुकी हैं और हो रही है, तो अब समय इकट्ठे होने और जागने का आ चुका है। राजस्थान में सैनिक ने हारे नहीं, पुलिस की बात नहीं मानी, भले ही उस सैनिक ने नंगे 100 डंडे खा लिये, परन्तु उसने ये कहना स्वीकार नहीं किया, पुलिस सेना की बाप होती है।

ऐसी घटनाक्रम की कड़ी व घोर निंदा करते हैं और देश प्रदेश के वेटरन्स सैनिकों एक हो जाओ वर्ना उदाहरण सामने हैं। आप मंड़ी का विडिओ देख सकते है। जन कल्याण मंच के अध्यक्ष बी आर कौंडल का बहुत बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद करते हैं। बी आर कौंडल बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस आवाज को बुलंद किया।

 

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...