व्यूरो- रिपोर्ट
जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां व शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रातः 10:30 पर चॉपर से शिमला से रवाना होंगे।11:00 बजे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कवागधार हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह राष्ट्रीय राजमार्ग 907A पर बाग पशोग में देश के पहले शी हॉट में चाय के साथ सिरमौरी व्यंजन का स्वाद भी लेंगे।
गत वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोरोना के चलते देश के पहले शी हाट का लोकार्पण ऑनलाइन करना पड़ था, तो उन्होंने सही हॉट को देखने तथा यहां पर आने की इच्छा जताई थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री अब शी हाट में करीब 15 मिनट रुक कर उसका अवलोकन करने के बाद वहां पर चाय की चुस्कीयों के साथ सिरमोरी व्यंजन का लुत्फ उठाएंगे।
उसके बाद वह सड़क मार्ग से पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां के ऐतिहासिक मैदान में पहुंचेंगे। जहां पर वह राजगढ़ व सराहां विकास खंडों के 2 दर्जन से अधिक करीब 300 करोड़ परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। जिसमें की सराहा सिविल अस्पताल को 35 बेड से 100 बेडडिट करना, सराहां में हिमाचल पथ परिवहन निगम का डिपो खोलना, सराहां कस्बे की पानी की समस्या के लिए एक और पेयजल योजना की स्वीकृति ओर सराहां के एसडीएम कार्यालय को सी श्रेणी से हटाकर बी श्रेणी का दर्जा देने सहित अनेकों कई घोषणाएं हैं।
जोकि 2 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से की थी। इन परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद ऐतिहासिक कुश्ती मैदान में एक जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। 2:00 बजे मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लंच के लिए पहुंचेंगे। जहां से वह 2:30 पर लंच करने के उपरांत सीधे सड़क मार्ग से कवागधार हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। यहां से 2:40 पर वह शिलाई के लिए रवाना होंगे।
2: 50 बजे मुख्यमंत्री का चॉपर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय डिग्री कॉलेज के मैदान में उतरेगा। जहां से वह सड़क मार्ग से शिलाई बाजार में पहुंचेंगे तथा यहां पर वह करोड़ों रुपए के उद्घाटन तथा शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 5:30 बजे शिलाई से शिमला के लिए चौपर से रवाना होंगे।