देश की सबसे बेहतरीन स्मार्ट सिटी बनेगी धर्मशाला: राकेश पठानिया

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जसबाल

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम के रामनगर, श्यामगंज, कचहरी, सकोह में विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

इस अवसर पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में विकास को गति प्रदान की जा रही है तथा यहां के नागरिकों को विद्युत, पेयजल, र्पािंर्कंग, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आधारभूत सरंचना विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शहरी निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए कारगर कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धर्मशाला को देश की सबसे बेहतर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष-2021-22 में सभी शहरी निकायों को ओफडी प्लस स्तर पर प्रमाणित करवाया जाएगा जबकि 15 शहरी निकायों को स्टार रेटिंग ऑफ गारबेज फ्री सिटी के तहत प्रमाणित करवाया जाएगा तथा धर्मशाला, शिमला तथा मंडी नगर निगम को फाइव स्टार के रूप में प्रमाणित करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि केाविड-19 के कारण प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए मल्टी मीडिया पब्लिसिटी अभियान चलाया जाएगा। इसमें पर्यटन की दृष्टि से स्थानीय आकर्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। युवाओं को पर्यटन के साथ जोड़ा जाएगा, एक हजार युवाओं को टूरिस्ट गाइड पर्वतारोहण व साहसिक खेल गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा इससे धर्मशाला तथा इसके आस पास के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त होगा।

राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला नगरी की दुनिया भर में एक अलग पहचान कायम हो रही है वर्तमान सरकार ने धर्मशाला नगर को ही ग्लोबल इनवेस्टर मीट के लिए चयनित किया था इससे धर्मशाला को दुनियाभर में एक अलग पहचान मिली है।

इससे पहले विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मशाला विस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं तथा आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में नई नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि धर्मशाला के लोगों को भरपूर लाभ मिल सके।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, जिला महामंत्री सचिन शर्मा, मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी, मंडल महासचिव राजेश वर्मा, पूर्व विधायक संजय चौधरी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...