देवभूमि को शर्मसार कर दिया बीजेपी व RSS की जयराम सरकार ने

--Advertisement--

Image

प्रागपुर, आशीष कुमार

 

बर्तमान समय मे जसवा परागपुर व्लाक कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व में कामगार तथा कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे सुरिंदर सिंह मनकोटिया ने कहा कि बेलगाम होती अफसरशाही और बीजेपी व RSS की जयराम सरकार ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया।

 

उन्होंने कहा कि 4 साल से, जब से बीजेपी व RSS की सरकार सत्ता में आई है, अफसर सरकार पर हावी हैं। सरकार का अफसरों पर कोई कंट्रोल नहीं है,

यह पिछले कल की घटना से साबित हो गया , वर्ना मजाल है कि इतने बड़े केन्द्रीय मंत्री व वर्तमान मुख्यमन्त्री के सामने‌‌ ही इनके ही अफसर भिड़ जाएं। इनको सरकार का कोई डर ही नहीं है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related