सिरमौर – नरेश कुमार राधे
विकासखंड के देवनी गांव में मंगलवार शाम घरेलू गैस सिलेंडरों के अंडरवेट होने से एक कथित मामले में खासा हंगामा हुआ है। सिलेंडर सप्लाई के पहुंचते ही ग्रामीणों ने ट्रक से सिलेंडर उतार कर इसका वजन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि हर एक सिलेंडर में 2 किलो तक गैस कम पाई गई है।
आपको बता दे कि खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू गैस की आपूर्ति की जाती है। घरेलू गैस सिलेंडरों से लगे ट्रक को चारों तरफ से ग्रामीणों ने घेर लिया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी।
हालांकि आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि एक अरसे से घरेलू गैस के सिलेंडर अंडरवेट मिल रहे हैं। मौके पर हंगामा बढ़ता देख कालाअंब पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
जानकारों का कहना है कि रात 9:00 बजे तक भी मामला शांत नहीं हुआ था। ग्रामीण सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग पर अड़े हुए थे। समाचार लिखे जाने तक खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे।
फिलहाल यह भी साफ नहीं हुआ है कि किस तरह की कार्रवाई निगम द्वारा अमल में लाई गई है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि संगठित तरीके से सिलेंडर में से गैस निकालकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है।
उधर, देवनी पंचायत में ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लंबे अरसे से अंडरवेट सिलेंडर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एसडीएम के संज्ञान में भी मामला लाया गया है। हालांकि पुलिस भी मौके पर डटी हुई है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट निगम द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि पुलिस ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सकती है।