बलद्वाडा, नरेश कुमार
बलद्वाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भांम्बला के गांव बतैल -जाहू के जाने माने वैध बरडू राम का निधन हों गया, आज दिनांक 08/06/21सुबह 4:15बजे दिल का दौरा पड़ने से बतैल गांव के वैध बरडू राम तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी का आकस्मिक निधन हो गया।वे पिछले कल ही 96 वर्ष के हुए थे।
उन्होंने 15साल की आयु से आज तक वैध के रूप में समाज की भरपूर सेवा की व हजारों पक्षाघात व दूसरी बीमारियों के रोगियों का सफल उपचार किया करते थे। आज उनका आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हैं।