चम्बा- भूषण गुरुंग
चंबा जिले के डलहौजी उपमंडल के तहत आने वाले बनीखेत कस्बे में स्टेशनरी की दुकान करने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार रात को घर के कमरे में लगे पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने पीछे पत्नी, 10 वर्षीय बेटा, भाई, भाभी व दो भतीजियां छोड़ गया है। आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ गया है। हालांकि सुसाइड नोट में उसने क्या लिखा है इस संबंध में पुलिस जानकारी अभी तक गुप्त रख रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनीखेत का निवासी उमित पाल पुत्र कर्मचंद बनीखेत बाजार में स्टेशनरी की दुकान करता था। रविवार रात को उमित अपने बड़े भाई नितिन को दुकान का कुछ हिसाब किताब बता कर यह कहकर अपने कमरे में सोने चला गया था कि उसे सुबह किसी जरूरी काम से कहीं जाना है। उमित ने यह नहीं बताया था कि उसे जाना कहां है।
उमित की पत्नी केंद्रीय विद्यालय जम्मू में सेवारत है। ऐसे में उसके भाई नितिन ने सोचा कि शायद उमित को जम्मू जाना होगा।
सोमवार सुबह दुकान खोलने का समय होने के बावजूद उमित अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और न ही उसने दुकान खोली जिस पर उसके भाई नितिन ने जब कमरे में जाकर देखा तो उमित पंखे से लगाए गए फंदे पर लटका हुआ था। भाई को फंदे पर लटका देख नितिन के पैरों तले से जमीन खिसक गई और उसने चिल्लाकर कर आस-पड़ोस के लोगों व अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुलाया। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा की अगुवाई में पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच पड़ताल उपरांत मृतक द्वारा लिखे सुसाइड नोट को कब्जे में ले उमित की देह को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव को स्वजन के सुपुर्द किया जा रहा था। उमित की मौत से उसके परिवार व बनीखेत कस्बे में शोक का माहौल है।
क्या कहते हैं अधिकारी
उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उमित ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।