व्यूरो- रिपोर्ट
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आज फिर पांवटा साहिब उपमंडल में दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। मामले में पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह पांवटा साहिब बाजार में संजय मल्होत्रा की दुकान पर काम करती थी। इसी दौरान संजय ने उसे स्टोर से सामान लाने भेज दिया तथा वह पीछे से आकर उसने उसका मुंह बंद किया तथा उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
जब उसने इसका विरोध किया, तो दुकानदार संजय मल्होत्रा ने युवती को जान से मारने की धमकी दी तथा उसके पूरे परिवार को भी बर्बाद करने की धमकी दी। इस तरह उसने कई दिनों तक युवती से दुष्कर्म किया। एक दिन जब वह अपनी बहन के साथ बाजार जा रही थी, तो फिर संजय ने उसका पीछा किया तथा उसे परेशान किया। संजय से परेशान होकर यह बात युवती ने अपने परिजनों को बताई।
जिसके बाद संजय के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में विभिन्न धाराओं में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।