बिलासपुर- सुभाष चंदेल
घुमारवीं बाजार में फिल्मी स्टाइल में दुकानदारों को ठगने वाले गिरोह ने दस्तक दे दी है। गिरोह के सदस्यों ने स्थानीय दो दुकानदारों को चूना लगाया है। स्थानीय एक दुकानदार की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में ठग व्यक्ति की यह हरकत भी कैद हो चुकी है, लेकिन व्यक्ति के मास्क लगाने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
घुमारवीं बाजार में पंसारी की दुकान करने वाले दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी दुकान में उसकी पत्नी थी। उस समय दुकान में भीड़ थी और एक ग्राहक आया और उसने करीब 1500 रुपये का सामान खरीदा। समान खरीदने के बाद उस ग्राहक ने कार्ड की जरिये पेमेंट देने की बात कही, लेकिन दुकान में उस समय कार्ड से पेमेंट नहीं हो पा रही थी।
इस पर उस ग्राहक को पैसे नकद देने या फोन से ट्रांसफर करने की बात कही। ऐसे में उस ग्राहक ने कहा कि वह एटीएम से पैसे निकलवा कर लाता है। दुकान में भीड़ ज्यादा होने के कारण उस ग्राहक ने सामान बाहर निकाल कर जल्द लौटकर पैसे देने की बात कही, लेकिन ग्राहक लौट कर नहीं आया।
इस घटनाक्रम की बात पीड़ित दुकानदार ने अन्य दुकानदारों से कही तो पता चला कि अन्य एक ओर दुकानदार के साथ भी कुछ दिन पहले ऐसा मामला घट चुका है। उसकी दुकान से पैंट लेकर गया ग्राहक एटीएम से पैसे निकलवाने की बात कह कर गया लेकिन लौट कर नहीं आया।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी घुमारवीं बाजार में एक दुकानदार को दो-दो हजार रुपये के नकली नोट देकर सामान खरीदने का मामला सामने आ चुका है। उस बारे में दुकानदार ने पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।