कीर्तिपुर साहिब, सुभाष चंदेल
दी कीरतपुर साहब ट्रक ओपरेटर को -आप सोसायट की ओर कीरतपुर मनाली रोड पर बढ़िया तेल कीमतों, बीमा, टैकस आदि कम करने को ले कर एक शांतमयी रोष किया गया जिस में ट्रांसपोर्ट की गाड़ीया को ही रोका गया बाकी सब कार बस और ओर ज़रूरी वसतो वाले वाहनों को जाने दिया गया, इस के साथ ही इस भारी गर्मी में लोगों के लिए पानी की शबील का प्रबंध भी किया ग्या
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नुमायंदों ने कहा कि हर रोज़ तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और उन का माल भाड़ा पहले जितना ही है इन तेल कीमतों में रोक लगानी चाहिए और इसको कम किया जाये, पंजाब हिमाचल में अलग अलग मूल्य है यह भी एक समान होना चाहिए क्योंकि हिमाचल में पंजाब की अपेक्षा सस्ता तेल मिलता है डीज़ल को जी एस टी में लाना चाहिए, आगे उन्होंने कहा कि बीमे के रेट बहुत बढ़े हुए हैं.
गडिओ का किराया किलोमीटर के हिसाब के साथ फिक्स हो लायसेंस शुरू होते सार ही चालक का सरकार की ओर से बीमा किया जाये,टोल टैकस कम किये जाये,रास्ते में सरकारी मुलाज़ीम,आर टी ओ जा पुलिस की धक्केशाही, बदसलूकी बंद की जाये.