इन्दौरा- व्यूरो रिपोर्ट
इन्दौरा प्रेस क्लब के चुनाव एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम के निर्देशानुसार इन्दौरा के नायब तहसीलदार मदन लाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुए जिंसमे पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिंसमे दिव्य हिमाचल के पत्रकार बलजीत माहल को प्रेस क्लब इन्दौरा का प्रधान नियुक्त किया गया।
इन्दौरा प्रेस क्लब के चुनाव इन्दौरा के ब्लॉक समिति हाल में तहसीलदार इन्दौरा के नेतृत्व में चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे भूतपूर्व प्रधान अशोक ठाकुर की कार्यकारिणी को क्लब के सचिव यशपाल सिंह द्वारा लिखित में भंग करने के लिए तहसीलदार इन्दौरा को प्रस्ताव दिया।
जिसके बाद तहसीलदार ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए प्रेस क्लब इन्दौरा की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए चुनाव करवाया जिंसमे प्रधान पद के लिए बलजीत माहल को प्रधान, सचिव गोवर्धन शर्मा, उपाध्यक्ष यशपाल सिंह को प्रेस क्लब के सदस्यों ने सर्वसमिति से चुना।
इस अवसर पर इन्दौरा प्रेस क्लब के सदस्य अजय कुमार, रमन कुमार, गगन ललगोत्रा व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।