ऊना, अमित शर्मा
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां की सरकार ने सात दिन का कर्फ्यू लगा दिया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 24 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इन परिस्थितियों को देखते हुए ऊना जिले में दिल्ली से लौटने वाले व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे। दिल्ली से लौटने वालों को रिपोर्ट आने तक अलग कमरे में रहना होगा। डीसी ऊना राघव शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होटल, मैरिज पैलेस और रेस्तरां प्रबंधकों को सौंपी गई है। जिला में एसडीएम की अनुमति के बाद ही शादी समारोह व अंतिम संस्कार हो सकेंगे।