दिल्ली- नवीन गुलेरिया
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोली चलने की खबर सामने आई है। पुलिस के अनुसार सुबह रोहिणी कोर्ट परिसर के बाहर एक वकील पर गोली चलाई गई है, फिलहाल मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह सिक्युरिटी चेक के दौरान कुछ वकीलों का, कोर्ट में तैनात नागालैंड पुलिस के सुरक्षाकर्मी से झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के दौरान ही दौरान नागालैंड पुलिस के सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है ।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी नगालैंड आर्म्ड फोर्स का जवान है। शुक्रवार सुबह एक वकील कोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहा था। इस दौरान वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने जब वकील को जांच के लिए रोका तो वह बहस करने लगा। इस दौरान उस वकील ने सुरक्षाकर्मी से हथियार छीनने की भी कोशिश की। इसके बाद जवान ने जमीन पर गोली चलाई।
फिलहाल पुलिस ने जवान को हिरासत में ले लिया है। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इसके लिए यहां पर लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है।
फिलहाल, मौके पर पुलिस की टीम पीसीआर कॉल की डिटेल्स खंगालने में जुटी है, आखिर गार्ड और वकील के बीच क्या हुआ था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की थी हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।