चम्बा – भूषण गुरुंग
छह साल पहले भलेई क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिली कॉलेज की सौगात अब अभिशाप बनती जा रही है। हालात यह हैं कि प्राध्यापकों की कमी के चलते दस विद्यार्थी कॉलेज छोड़ चुके हैं। विद्यार्थी चंबा और बनीखेत कॉलेजों का रुख कर रहे हैं जबकि अन्य विद्यार्थी भी अब कॉलेज छोड़ने की तैयारी में हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि सरकार ने कॉलेज तो खोल दिया है लेकिन अब तक पूरे स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है। महज दो प्राध्यापकों के सहारे ही कॉलेज चलाया जा रहा है। एक माह पहले यहां तैनात अंग्रेजी के प्राध्यापक का भी तबादला अन्य जगह कर दिया है। ऐसे में कॉलेज में पढ़ाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। कॉलेज में मात्र 70 विद्यार्थी रह गए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भलेई में कॉलेज की सौगात दी थी लेकिन आज दिन तक इसमें पर्याप्त स्टाफ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। गत पांच साल भाजपा सरकार ने भी इस कॉलेज की ओर ध्यान नहीं दिया।
कार्यवाहक प्राचार्य सरदारी सिंह
भलेई कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य सरदारी सिंह का कहना है कि दस विद्यार्थियों ने स्टाफ के अभाव में कॉलेज छोड़ा है। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। पूर्व विधायक आशा कुमारी का कहना है कि यह मामला ध्यान में है। जल्द ही कॉलेज में प्राध्यापकों की तैनाती की जाएगी।
विधायक डीएस ठाकुर के बोल
डलहौजी विस क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर का कहना है कि इसके बारे में प्रदेश सरकार को अवगत करवाया जाएगा और मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

