हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे हजारों छात्र मानसिक तनाव और असमंजस में पड़ गए हैं। सिरमौर के चार परीक्षा केंद्रों में अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में भारी गड़बड़ी पाई गई, जिससे छात्रों को परीक्षा के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के दौरान छात्रों को जब प्रश्न पत्र मिला, तो शुरू के चार पन्ने ए सीरीज के थे, लेकिन जैसे ही पांचवें प्रश्न पृष्ठ पर पहुंचे, तो अचानक बी सीरीज के प्रश्न सामने आ गए। इससे परीक्षा हॉल में अफरा-तफरी मच गई, और छात्र समझ नहीं पाए कि वे किस सीरीज के अनुसार उत्तर दें।
बोर्ड की असमंजस भरी प्रतिक्रिया!
जब परीक्षा केंद्रों से इस गड़बड़ी की सूचना स्कूल शिक्षा बोर्ड को दी गई, तो बोर्ड ने प्रश्न पत्रों की फोटो स्टेट करवाने की सलाह दी! यह सुनकर छात्र और अध्यापक हैरान रह गए, क्योंकि दूर-दराज के इलाकों में परीक्षा केंद्रों के पास फोटो स्टेट की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
ऐसे में सैकड़ों छात्रों को भारी मानसिक दबाव झेलना पड़ा। इस तरह की लापरवाही किसी भी परीक्षा प्रणाली के लिए बेहद शर्मनाक है। परीक्षा छात्रों के भविष्य को तय करती है, और ऐसी गलतियाँ उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर सकती हैं। छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि बोर्ड को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
बोर्ड से उठ रहे कड़े सवाल!
बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होती हैं, ऐसे में इस तरह की गलतियां शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। कई शिक्षाविदों का मानना है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों की जांच की प्रक्रिया को और सख्त बनाया जाना चाहिए ताकि इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके। छात्रों और अभिभावकों की मांग है कि बोर्ड इस गलती की जिम्मेदारी ले और उचित समाधान निकाले। इस गंभीर चूक के खिलाफ छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश है।
बोर्ड सचिव का पक्ष
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर विशाल शर्मा ने बताया कि कुछ केंद्रों से मिली सूचना के मुताबिक, ए सीरीज के साथ कुछ पृष्ठ बी सीरीज के प्रश्न जुड़ गए थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइंडिंग की वजह से दिक्कत आई थी।
परीक्षा केन्द्रो को फोटो स्टेट करने के निर्देश दिए गए थे और अतिरिक्त समय देने की भी सलाह दी गई थी। यदि इस मामले में बोर्ड को शिकायत मिलती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।