जिले में सड़क हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ऊना के थाना हरोली के तहत पंडोगा गांव में ऊना-होशियारपुर सड़क पर यह हादसा हुआ।
ऊना, 20 सितंबर – अमित शर्मा
थाना हरोली के तहत पंडोगा में ट्रक की टक्कर से कार सवार एक महिला व उसकी 11 माह की नातिन की मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान कुलवंत कौर पत्नी सरवण सिंह व सिमरन प्रीत पुत्री सर्वजीत निवासी कपूरथला, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के कपूरथला का एक परिवार कार में सवार जिला ऊना के पीर निगाह मंदिर में माथा टेकने गया हुआ था। बुधवार दोपहर बाद कार में सवार होकर वापिस घर लौट रहे थे कि पंडोगा पहुंचने पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार कुलवंत कौर के सिर का कुछ हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा, जिसके चलते कुलवंत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक वीरू, सवार 11 माह की सिमरन प्रीत, सर्वजीत, रीना व जगप्रीत घायल हो गए। सभी घायलों को कार से बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर सिमरन प्रीत को मृत घोषित कर दिया गया।
डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि बच्ची व महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक रमेश कुमार निवासी हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।