
दरगेला, नितिश पठानियां
उपमंडल शाहपुर के विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत दरगेला की ग्राम सभा का आज कोरम पूरा होने के उपरांत पंचायत प्रधान भारती एवं उपप्रधान संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आईआरडीपी में पूर्व चयनित सूची सहित अन्य पारित प्रस्तावों को अनुमोदित करने हेतु चर्चा की गई।
ग्राम सभा में मुख्य रूप से आईआरडीपी में चयन करने के लिए कुछ नियमों को लागू करने पर चर्चा हुई। ग्राम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एक मत से सहमति व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी समय अवधि में आईआरडीपी में चयनित किए जाने हेतु पंचायत दरगेला की ग्राम सभा में यह शर्तें निर्धारित की गई हैं कि
1). आईआरडीपी में चयनित किए जाने हेतु प्रति वर्ष मनरेगा में 20 दिन परिवार के किसी एक सदस्य को काम करना अनिवार्य होगा।
2). प्राईवेट स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने वाले परिवारों को आईआरडीपी में चयनित नहीं किया जाएगा।
3). आईआरडीपी में चयनित अपंग एवं अन्य आपदा पीड़ित परिवारों को छोड़कर केवल पांच वर्ष तक अपनी स्थिति को सुधारने का मौका दिया जाएगा।
4). किसी आईआरडीपी में चयनित परिवार की वित्तीय स्थिति में पांच वर्ष से पहले सुधार दिखाई दिए जाने पर भी आईआरडीपी सूची से नाम काट दिया जाएगा।
इसी के साथ ग्राम सभा में पंचायत की स्वच्छता और पौधा रोपण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। साथ में कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा- निर्देशों का सहेजता से पालन करने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ।
ग्राम सभा पंचायत दरगेला की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा संपूर्ण सहयोग दिया गया। जिसके लिए प्रधान एवं उपप्रधान सहित सभी पंचायत सदस्यों द्वारा ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आगामी समय के लिए भी संपूर्ण सहयोग की अपील की।
तदोपरांत आज की ग्राम सभा की कार्यवाही को पंचायत सचिव सपना राणा द्वारा लिखित कारवाई करते हुए अंतिम रूप दिया गया।
