दम है तो कालका विधानसभा के विकास पर शपथ पत्र जारी भाजपा और कांग्रेस 

--Advertisement--

दम है तो कालका विधानसभा के विकास पर शपथ पत्र जारी भाजपा-कांग्रेस, जनता को भी पता चले कालका हल्के के विकास पर कितना बजट हुआ खर्च।

रायपुररानी – रजनीश ठाकुर 

कालका हल्के से आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी सुखोमाजरी ने रायपुररानी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर कांग्रेस ओर भाजपा पर हमला बोला।

गोपाल चौधरी ने कहा के केंद्र में भाजपा सरकार का तीसरा टर्म है ओर हरियाणा में पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार थी। पिछले 5 साल से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी बतौर विधायक कालका हल्के की नुमाइंदगी कर रहे थे।

अगर भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ओर इनके नेताओं में दम है तो पिछले 5 साल में कालका हल्के के विकास पर कितना बजट खर्च हुआ इसका शपथ पत्र जारी करें। जनता को भी जानने का हक है के प्रदेश की भाजपा सरकार ओर कालका हल्के के कांग्रेसी विधायक ने क्षेत्र के लिए आखिरकार किया क्या?

5 साल में हल्के के विकास पर खर्च पाई पाई का भाजपा कांग्रेस दे हिसाब : चौधरी

गोपाल चौधरी ने कहा के पिछले 5 साल में कालका हल्के में कितनी नई सड़के, कितने नए पुल, कितनी सिंचाई स्कीमें, कितने स्कूल कॉलेज, कितने अस्पताल, कितनी डिस्पेंसरी खोली गई।

सरकारी क्षेत्र में कितने खाली पद भरे गए, कितने बेरोजगारी युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया। कितने बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन दी गई, कितनी महिलाओं को विधवा पेंशन दी गई।

कालका हल्के में कितने पात्र लोगों के लिए मकान बनाये गए, कितने भूमिहीन लोगों को सरकार ने ज़मीन दी। कालका हल्के में कितनी अनाज मंडियां खोली गई ओर पिछले 5 साल में सरकार ने कितने किसानों से एमएसपी पर फसल खरीदी।

पिछले 5 साल में कुल कितना बजट कालका हल्के के विकास पर खर्च किया गया इसका शपथ पत्र जारी कर जनता को पाई पाई का हिसाब दिया जाए।

गोपाल चौधरी ने कहा के भाजपा कांग्रेस कालका हल्के के विकास पर खर्च पाई पाई का हिसाब जनता को दे ओर उसके बाद जनता से वोट मांगे।
कालका के विकास पर जब फूटी कौड़ी खर्ची ही नहीं तो किस मुंह से मांग रहे वोट : गोपाल 
गोपाल चौधरी ने रायपुररानी में भाजपा कांग्रेस पर गरजते हुए कहा के जब कालका हल्के के विकास पर फूटी कौड़ी नहीं खर्च की गई तो दोनों दलों के प्रत्याशी किस मुंह से वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं।

दोनों दल अपना अपना 5 साल पहले का चुनावी घोषणा पत्र उठाकर यह ही बता दें के पिछले चुनावों में जनता से किये कितने वायदे पूरे किए गए।

गोपाल चौधरी ने तंज कसते हुए कहा के पिछली चुनावी घोषणा को पूरा करना तो बड़ी दूर की बात है दोंनो दलों को अपने चुनावी वायदे अपनी घोषणाएं भी अगर याद हों तो बड़ी बात है।

चौधरी ने कहा के उन्होंने कालका के विकास का जो संकल्प पत्र जारी किया है अगले 5 साल वह उसी संकल्प पत्र पर काम करते हुए अपने हर चुनावी वायदे को पूरा करेंगे। इतना ही नहीं 5 साल बाद कालका हल्के के विकास खर्च किये बजट का शपथ पत्र जारी कर पाई पाई का हिसाब जनता को देंगे।

उन्होंने जनता से करबद्ध नतमस्तक होकर अपील की के आने वाली 5 अक्तूबर को हीरे के निशान वाला बटन दवाकर उन्हें विधानसभा भेजें ताकि वह हल्के की जनता से अपने विकास संकल्प पत्र में की गई हर घोषणा हर चुनावी वायदे को पूरा कर कालका हल्के को हरियाणा का नम्बर-1 विधानसभा क्षेत्र बना सके।

गोपाल ने कहा के कालका का विकास तभी संभव हो पायेगा जब वह जीत कर विधानसभा में जाएंगे ओर अपनी जनता अपने हल्के के हक की लड़ाई सरकार के साथ लड़ सकेंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...