थुलेल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीखे कुकिंग टेक्निक्स के गुण
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल के टूरिज्म विषय के 34 छात्र-छात्राओं ने दो दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग में एनएफसी होटल मैनेजमेंट एंड क्लेरेंस इंस्टिट्यूट कांगड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जिसमें इन बच्चों ने संस्थान के पंकज शर्मा से मॉक ड्रिल और कंटेंट मेकिंग स्किल की जानकारी ली। व संस्थान के विशाल से फूड एंड बेवरेज सर्विस के अंतर्गत कुकिंग टेक्निक्स को सीखा।
एनएफसी संस्थान की काउंटर मैनेजर कविता राणा ने बच्चों का भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी किया। इसके अलावा टूरिज्म ट्रेनर धीरज महाजन ने बताया कि बच्चों ने प्रैक्टिकल काम करके फूड एंड बेवरेज की बारीकियां को सीखा और आनंद प्राप्त किया।
यह दो दिवसीय ट्रेनिंग 11 व 12 दिसंबर को आयोजित किया गया। एनएसक्यूएफ के अंतर्गत स्कूलों में चलाए जा रहे वोकेशनल विषयों से छात्र “हुनर है तो कदर है” को सच में प्रैक्टिकल रूप दे रहे हैं ।