डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हाल ही में त्रासदी को लेकर प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है कि हाल ही में भंयकर त्रासदी से हुए रिहायशी मकानों और गौशालाओं को जो क्षति पहुंची है।

उसकी आड़ में कुछ चतुर चालाक प्रशासन को गुमराह करके अपने त्रासदी से पूर्व पुराने रिहायशी मकानों एवं गौशालाओं में हल्की नाम मात्र आई दरारों को भी वर्तमान त्रासदी से जोड़ कर मुआवजा राशि सरकार से लेने के लिए पटवारियों एवं पंचायत प्रधानों से गठजोड़ करके सरकारी खजाने को चुना लगाने केलिए भाग दौड़ कर रहे हैं।
अतः पटवारी एवं पंचायत प्रधान ऐसे मामलों में सतर्क रहते हुए सिर्फ हाल ही में त्रासदी से हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की भरपाई हेतु सही रिपोर्ट तैयार करें ताकि ग़लत लोगों के बजाए वास्तविक रूप से आपदा प्रभावित परिवारों को ही मुआवजा राशि मिल सके।

