श्री नैना देवी- सुभाष चंदेल
त्योहारी सीजन होने के साथ ही एक बार फिर बाजारों में आज कल खूब रौनक देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि कल अहोई अष्टमी व्रत है और इसी के उपलक्ष पर लोग मिठाई, फल, बर्तन इत्यादि की खरीददारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि सभी माताएं अपनी संतान की सुख समृद्धि और लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती है।
इसी के उपलक्ष में मिठाई, फल, अखरोट, बदाम, अन्य खाद्य सामग्री की खरीदारी लोग जमकर कर रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। कई क्षेत्रों में इस व्रत को चकरों का व्रत भी कहा जाता है।