जवाली, माधवी पण्डित:
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की हार व तृणमूल कांग्रेस पार्टी की जीत के उपरांत हो रही गुंडागर्दी के विरोध में जवाली भाजपा ने विधायक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा। विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है तथा अभी तक 140 लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि घटनाओं पर रोक लगाने में न तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोई कदम उठाया है और न ही प्रशासन को कदम उठा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए तथा घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल भेजा जाए।
विश्रामगृह जवाली से लेकर मिनी सचिवालय जवाली तक विधायक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में जोरदार रैली भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई तथा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने सहित ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।