तूड़ी में छिपा रखी थी चरस और अफीम की बड़ी खेप, नार्कोटिक्स के जाल में फंसा तस्कर

--Advertisement--

अरनियाला में पशुशाला से अफीम व चरस की खेप बरामद, एक गिरफ्तार!

ऊना – अमित शर्मा 

ऊना जिला में लगातार पांव पसार रहे नशा माफिया की कमर तोडऩे के लिए हिमाचल प्रदेश सीआईडी की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फ़ोर्स ने विशेष अभियान चलाया हुआ है।

इसी कड़ी के तहत एएनटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने बुधवार देर शाम जिला मुख्यालय के साथ लगते अजनोली बेला में एक व्यक्ति द्वारा तूड़ी में छिपाई गई अफीम और चरस की बड़ी खेप बरामद की है।

जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय के ही साथ लगते गांव लोअर अरनियाला का रहने वाला कुलभूषण नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है।

जिसके बाद एएनटीएफ कांगड़ा टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह की अगवाई में टीम ने कुलभूषण को काबू किया और अजनोली बेला में बनी एक पशुशाला की ही तूड़ी से 1 किलो 30 ग्राम अफीम व 509 चरस बरामद की।

एएनटीएफ की टीम द्वारा इस मामले को ऊना सदर थाना के सुपुर्द किया है। अब नशे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

पुलिस अब यह जानने का प्रयास करेगी कि आरोपी के पास नशे की इतनी बड़ी खेप आखिरकार कहां से आई और आगे किसे सप्लाई किया जाना था।

इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह के बोल 

एएनटीएफ कांगड़ा टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है और नशा तस्करों को जल्द ही सलाखों के पीछे किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related