धर्म, नेगी चुराह
तीसा चंबा का मेन मुख्या मार्ग रात भर लगी मुसलाधार बारिश के कारण सुबह से बंद पड़ा है| जिसमे गाड़ियों की आबाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है, हालंकि पी डब्ल डी विभाग ने जगह जगह पे बंद पड़े रास्ते को खोलने का काम जारी रखा है|
पिछले रात को भारी बारिस होने के कारण जसौरगढ़ ज़ीरो पॉइंट रास्ते में पथर व दलदल आने से बंद है और मेन तीसा से चंबा का मुख्य मार्ग भी बंद पड़ा है| जसौरगढ़ बंद पड़े मार्ग पर एक आदमी 2 कुइटल बाइक उठाकर रास्ता पार करता है| जिसने इतने भयानक दलदल में जान की परवाह न किए हुए रास्ता पार करता है|
हमारा लोगो से अनुरोध है की इस तरह अपनी ज़िंदगी दाव पर न लगये| जिस तरह इस आदमी ने यह बात बया की है| यह बात प्रशासन भी अलर्ट करता है| फिर भी लोग यह बात भूल कर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं|