तीन साल से टूटा है पुल, लोग परेशान-शिकायत के बाद भी आज तक नहीं मिला बजट

--Advertisement--

बीबीएन,सुभाष चंदेल 15 फरवरी:

दून हलके की ग्राम पंचायत मानपुरा केरोतांवाला में पिछले तीन साल से पुल टूटा हुआ है। यह पुल ठेड़ा-जामूनडोरा-बुआसनी सड़क मार्ग पर रोतांंवाला गांव में है जोकि आधा दर्जन पंचायतों को जोडता है। आलम यह है कि यह पुल पिछले करीबन तीन सालों से टूटा हुआ है लेकिन आज तक विभाग ने इसकी सुध तक नहीं ली। लोगों ने कईं बार इसकी शिकायत पीडब्ल्यू विभाग को भी दी लेकिन इससे भी विभाग की नींद नहीं टूटी और समस्या ज्यूं की त्यूं बनी रही।

स्थानीय लोगों में उपप्रधान ज्ञान चंद ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य तुलसी राम, पूर्व प्रधान नंदपुर पंचायत कालू मोहम्मद, लच्छी राम नंबरदार, दाता राम, जमालद्दीन पंच, कालू खान, इकबाल, मीना पूर्व पंच, सागर, भूपिंद्र, रोशनी देवी, इंद्र सिंह, दाता राम, मस्त मोहम्मद, रहमद्दीन, बिल्लु, डा. काला, रवि व अन्य लोगों का कहना है इस पुल का निर्माण 1998 में हुआ था और करीबन तीन साल पहले हुई भारी बारिश के चलते यह पुल टूट गया था।

इस पुल के टूटने से आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के लोग प्रभावित हुए थे, जिसको लेकर कई बार विभाग को भी शिकायत की गई। लेकिन विभाग हमेशा ही यह कहकर पल्ला झाड़ता रहा कि उनके पास पुल को बनाने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। इस पुल के टूटने से जहां वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पडती है।

लोगों का कहना कि बरसात के दिनों में तो यहां हालत और भी बदतर हो जाती है और रोतांवाला का संपर्क दूसरी पंचायतों से टूट जाता है। लोगों का कहना है कि अगर विभाग उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं देता है और बरसात का मौसम शुरू होने से पहले इस पुल का निर्माण नहीं किया जाता है तो लोगों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पडेगा, जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी।

क्या कहते हैं मानपुरा पंचायत के प्रधान:-
इस बारे में मानपुरा पंचायत के प्रधान नाम देव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास लोग शिकायत लेकर आए थे, जिस पर वह मौके पर भी गए थे। उन्होंने कहा कि यहां पर पुल न होने के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है, जिसके लिए वह विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द ही मिलेंगेे और उनको ग्रामीणों की इस समस्या के अवगत करवाया जाएगा।

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी:-
इस बारे में विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में आई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल के निर्माण के लिए टैंडर लगाया जाएगा और दो-तीन महीनों के भीतर इसका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उप मुख्य सचेतक ने सीएम को शाहपुर में हुए नुक्सान की दी जानकारी

शाहपुर - नितिश पठानियां  उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल...

हिमाचल में 16 IAS अधिकारियों के तबादले, शिवम प्रताप सिंह बने डायरेक्टर यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को...