रिवालसर – अजय सूर्या
तीन दिवसीय राज्य स्तरीयरिवालसर छेस्चू मेले का एस डी एम बल्ह स्मृतिका नेगी ने किया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन पर मेला कमेटी के सभी लोगो को बधाई दी ।
छेस्चू मेला पूरे धार्मिक विधिविधान के साथ निगमापा बौद्ध मठ में नया झंडा चढ़ाने की परंपरा के साथ संम्पन्न हुआ ।जिसमें सैंकड़ों बौद्ध श्रद्धालुओंने भाग लिया ।
समापन कार्यक्रम प्राचीन बौद्ध मठ गुरू पदमसम्भव निगमपाके प्रांगण मेंआयोजित किया गया था । बौद्ध दर्शन के अनुसार बौद्ध श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने के लिए साल भर नया ध्वजा चढ़ाते हैं ।
गुरू पदम संम्भव के जन्म दिवस समारोह के अंतिम दिन पुराने झंडो को उतारकर नए सिरे से असँख्य ध्वजाओं जो मंत्रोचारित होती है को एकसाथ बहुत बड़े खम्भे में चढ़ाते है । इस बार मेले बौद्ध श्रद्धालुओं की दूसरे दिन भारी भीड़ देखने को मिली ।
मेला आयोजन कमेटी द्वारा गुरु पद्मसम्भव के रथ की अगुवाई में निकाली गई जलेब में भारी संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने भाग लिया । बौद्ध श्रद्धालुओं की गुरु पद्मसम्भव के रथ की एक झलक पाने व गुरु का आशिर्वाद प्राप्त करने के लिए रिवालसर झील परिसर में लम्बी लम्बी कतारों में खड़े रहे ।
जलेब में रिवालसर क्षेत्र के देवी देवताओं ने भी शिरकत की । रिवालसर छेस्चु मेले में कबायली क्षेत्रो के लोगो जिसमे कुल्लू ,किनोर लाहुल स्पिति लेह लदाख व देश व विदेश सभी बड़ी संख्यामें बौद्ध श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
मेला कमेटी व प्रशासन द्वारा मेले के बेहतर आयोजन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे।कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे ।
मेले में महिला मंडलो व स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव भास्कर , नगर पंचायत अध्यक्ष स्लोचना देवी, उपाध्यक्ष कमल गुप्ता सहित सभी नगर पंचायत के सदस्य लाभ सिंह ठाकुर, कस्मीर सिंह यादव, सोभना देवी, रीता देवी, सुनीता गुप्ता सहित सभी ग्राम पंचायतओ के प्रधान सदस्य सामिल हुए।