तीन दिवसीय फोक मीडिया साइंस कम्युनिकेशन का आयोजन
चम्बा – भूषण गुरुंग
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से ऑल एजुकेशन एंड साइंस रिसर्च सोसायटी द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल भराड़ी डलहोजी के प्रांगण में वैज्ञानिक प्रतिभाओं के विकास के लिए तीन दिवसीय फोक मीडिया साइंस कम्युनिकेशन का आयोजन डिस्टिक चम्बा हिमाचल प्रदेश में किया गया।
आयोजकों ने बताया कि फोक मीडिया से युवाओं में इसमें कुछ करने की सोच विकसित होगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित और प्रोत्साहित करना उन्हें जन समुदाय और विज्ञान की संबद्धता तथा उनके भावी उत्तरदायित्व से अवगत कराना है।
यह फोक मीडिया में ज्ञान प्राप्त करने का ऐसा मंच है। जिसमें पिछड़े वर्ग छात्र शिक्षक माता-पिता व समाज से अन्य व्यक्ति एक साथ मिलकर ज्ञानार्जन कर सकते हैं और समाज में फैले अंधविश्वास को दूर कर सकते है। इस कार्य क्रम में संगीत और नृत्य के द्वारा आमजनों में जागरूकता फैलेगी।