तारागढ़/चम्बा, भूषण गुरुंग
तारागढ़ पंचायत के तहत आने वाला गॉव भडेला में उपप्रधान विजेंदर कुमार की अगुवाई में एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्या अतिथि के रूप मे विद्यायक विक्रम सिंह जरियालने शिरकत कि।भड़ेला पहुचने पर गॉव वासियो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
वही महिला मंडल के प्रधान सुकन्या दैवी ने उनको टोपी औऱ साल देकर सम्मानित किया। वही जिसने महिला मंडल के भवन के लिए जमीन दिए थे सुनको दैवी को भी विद्यायक द्वारा समानित किया।उसके उपरांत हवन पूजन के बाद नवनिर्मित महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया गया ।जिस में लगभग साढ़े सात लाख रुपये की राशि खर्च किया गया था। इस मौके में विधायक जरियाल ने सभी गॉव वासियो का धन्यवाद किया ।
इस मौके में उपप्रधान विजेंदर द्वारा एक मांग पत्र शोपा जिसे विद्यायक द्वारा प्ररामिकता के आधार मे पूरा करने का आस्वासन दिया और महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। इस मौके में वीडियो भटियात वशीर खान जल विभाग के कनिस्ट अभियंता पवन कौंडल के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।